मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज गोहर उपमंडल की काशन पंचायत का करेंगे दौरा, अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी लेंगे जायजा
हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज गोहर उपमंडल की काशन पंचायत का दौरा करेंगे, साथ ही अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश का कहर बरस रहा था। यहां पर भारी बारिश के चलते जन- धन की काफी हानि हुई है। कहीं पर मकानों के साथ ही लोग भी बह गए तो, कहीं पर पूरा मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया है। बारिश ने प्रदेश के कई इलाकों में तबाही का मंजर लाकर खड़ा कर दिया है।
ग्राम प्रधान समेत आठ की मौत
जगह- जगह पर मार्ग भी अवरुद्ध हो रखे है, वहीं गोहर उपमंडल की काशन पंचायत में प्रधान समेत परिवार के आठ सदस्यों की भूस्खलन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है, जिसके बाद से यहां पर माहौल गमगीन बना हुआ है। इसी कडी में सीएम ठाकुर ग्राम प्रधान के गांव काशन पहुंचेंगे, और प्रधान के माता- पिता से भेंट करेंगे।
जिला मंडी में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
सीएम ठाकुर इसके बाद अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे। कटौली में भी एक ही परिवार के कई सदस्य भारी बारिश के चलते बाढ़ में बह गए है, वहीं जिला मंडी में सबसे ज्यादा नुकसान देखा गया है। सीएम इन सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। काशन पंचायत में ग्राम प्रधान खेम सिंह के साथ ही अन्य लोगों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। यह सिर्फ काशन की ही बात नहीं है, सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जन- धन का काफी नुकसान हुआ है।