मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थुनाग

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर थुनाग में बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे है, वह आज सुबह रैनगलू हेलीपैड पर पहुंचे, और यहा से बिना देरी के लोगों से मिलने थुनाग पहुंचे। बादल फटने से यहां पर काफी नुकसान हो रखा है, साथ ही सड़कों पर भी बाढ़ के पानी के साथ आया मलवा भर रखा है। अधिकांश सड़के कीचड़ से लतपथ हो रखी है, जिसके चलते सीएम ठाकुर की गाड़ी भी इस कीचड़ को पार नहीं कर पाई। सीएम पैदल ही कीचड़ में चलकर लोगों के बीच पहुंचे, और उनके हालचाल जाने।

आपदा से प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करेगी सरकार 

सीएम ने थुनाग पहुंचकर लोगों के हुए नुकसान का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वह सदैव अपनी जनता के साथ खड़े है। इस बार उनके आने में थोड़ा विलम्ब हो गया, लेकिन फिर भी वह समय निकालकर पहुंचे है। सीएम ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों की हर तरह से संभव सहायता की जाएगी। बीते कुछ दिनों की बारिश से प्रदेशभर में काफी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करना भी मुश्किल साबित हो रहा है, लेकिन फिर भी जनता के लिए हर तरह का संभव प्रयास करने के लिए मैं वचनबद्ध हूं।

सीएम ने दिए थुनाग बाजार को जल्द से बहाल करने के निर्देश 

सीएम ने लोक निर्माण विभाग व पंचायती राज विभाग को कहा है कि लोगों का जितना नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए हर तरह की संभव मदद की जाए, साथ ही जल्द से थुनाग बाजार को बहाल किया जाए। थुनाग बस स्टैंड पर पहुंचकर सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आज और कल को लेकर भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

 केंद्र सरकार को भेजी प्रदेश में हुए नुकसान की रिपोर्ट

सभी लोग सावधान रहे, व हो सके तो आपदा प्रभावित क्षेत्रों को खाली करके सुरक्षित स्थानों पर जाए, जिससे जान- माल को बचाया जा सके। प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेकर सीएम ने इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है, वहीं केंद्र सरकार की टीम भी प्रदेश का जायजा ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *