मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे कासन पंचायत, आपदा से प्रभावित लोगों को दी राहत राशि
हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गोहर उपमंडल की कासन पंचायत पहुंचे है, यहां पर सीएम ठाकुर आपदा से प्रभावित लोगों की संभव मदद करने के लिए पहुंचे है। सीएम जयराम ठाकुर ने कासन पंचायत के प्रधान खेम सिंह के माता- पिता से भेंट की, व राहत के तौर पर उन्हें 32 लाख रुपये का चेक भेट किया है। इसके साथ ही सीएम ठाकुर ने संदोआ में सतार अली के परिजनों को 12 लाख रुपये का चेक दिया है। सीएम ठाकुर मंडी जिले में आपदा से प्रभावित लोगों के घर पहुंचकर उनकी संभव मदद कर रहे है, साथ ही सरकार की तरफ से हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन भी दे रहे है।
जिला उपायुक्त स्कूल बंद करने व खोलने को लेकर ले सकते है फैसला
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मौसम को देख जिला उपायुक्त स्कूल बंद करने व खोलने का फैसला कर सकते है। यह काम अब सरकार ने जिला उपायुक्तों को ही सौंप दिया है। मंडी जिले में बादल फटने से हुए नुकसान का सीएम ठाकुर जायजा ले रहे है, व लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दे रहे है। प्रदेश सरकार प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तरह सजग है, कासन पंचायत में हुए हादसे का पता चलते ही एसडीआरएफ व प्रशासनिक टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी थी, लेकिन जगह- जगह पर रास्ते बंद होने के कारण टीम समय से नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते घर में दबे आठ लोगों को बचाया नहीं गया, जिसका सभी को दुख है, लेकिन एसडीआरएफ द्वारा पूरा- पूरा प्रयास किया जा रहा है।
सीएम ने अधिकारियों को दिए कारगर कदम उठाने के निर्देश
सीएम ने मंडी जिले में हुए नुकसान का जायजा लेते हुए लोक निर्माण, जलशक्ति व विद्युत विभाग को बिजली, पानी दूरसंचार सेवाएं आदि जरुरी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बहाल करने के निर्देश दिए है। स्यांज पंचायत के जायजे के दौरान लोगों ने सीएम को बताया कि चार दिन से यहां पर बिजली नहीं है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर क्षेत्र की समस्याओं से रुबरु होते हुए सीएम ने जल्द ही समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए है।