मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बैजनाथ व जयसिंहपुर के दौरे पर, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

Spread the love

हिमाचल। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बैजनाथ व जयसिंहपुर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे है, सीएम शिमला से बैजनाथ व जयसिंहपुर आएंगे। सीएम यहां पर करोंड़ों की योजानाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। यहां पर योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री शगुन योजना के राज्य स्तरीय लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे। सीएम हेलीकॉप्टर के माध्यम से पालमपुर के कृषि विवि में उतरेंगे, और इसके बाद सड़क मार्ग से होकर लगभग 11 बजे के आसपास बैजनाथ पहुंचेंगे।

सीएम के दौरे पर मौसम नहीं लग रहा बाधक 

सीएम के दौरे को लेकर मौसम भी साफ- सुथरा बना हुआ है, आज सुबह से ही जिला कांगड़ा में मौसम खुला हुआ है। सीएम के दौरे को लेकर मौसम भी खुश मिजाज नजर आ रहा है। जिले में सुबह से ही चमचमाती धूप खिली हुई है। सीएम सबसे पहले बैजनाथ के दौरे पर रहेंगे, इसके बाद जयसिंहपुर के दौरे पर निकलेंगे, दोनों जगहों पर सीएम करोंड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

जनता को करेंगे संबोधित 

सीएम यहां पर जनता से भी रुबरु होंगे, और इसके बाद वापस शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे। विधायक मुल्ख राज प्रेमी द्वारा सीएम के दौरे को लेकर बताया गया कि सीएम बैजनाथ व जयसिंहपुर में जनता को संबोधित करेंगे, साथ ही करोंड़ों की सौगात भी यहां पर देंगे। सीएम के दौरे को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी है।

विधायक मुल्ख राज ने आगे बताया कि सीएम का यह दौरा ऐतिहासिक होने वाला है। सीएम के दौरे को लेकर सभी उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *