मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पाबंदियां लगाने के दिए संकेत
हिमाचल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने अपने पांव पसार लिए है, आए दिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। जहां पहले प्रतिदिन संक्रमितों को आंकड़ा 25 से 30 के बीच में था, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 100 के पार पहुंच चुका है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख प्रदेश सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक की चिंता बढ़ी हुई है। ऐसे में अब पाबंदियां लगना तय हो गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है, कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अब पाबंदियां लगना लाजमी है।
सरकार सख्त कदम उठाने को मजबूर
बीते दिन सीएम ने शिमला में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए निशुल्क सतर्कता डोज अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि यदि आने वाले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इसी तरह की वृद्धि होती रही तो सरकार को मजबूरन सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। इससे यह तय हो गया है कि यदि संक्रमण के मामलों में कमी नहीं हुई तो कोरोना के मद्देनजर पाबंदियां लगना तय है।
सीएम ने की कोरोना नियमों का पालन करने की अपील
सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान लोगों से अपील की कि सभी लोग कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें, साथ ही सतर्कता डोज लगाने के लिए बढ़- चढ़कर आगे आए। खुद भी सुरक्षित रहे, व दूसरों को भी सुरक्षित रखे। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने चिंता बढ़ी रखी है, आए दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ ही रहा है। सरकार इस ओर जल्द ही बड़ा फैसला लेगी।