मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैजनाथ में शगुन सम्मान योजना के लाभार्थियों को किया सम्मानित

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बैजनाथ व जयसिंहपुर के एक दिवसीय दौरे पर गए थे, इस दौरान सीएम ने यहां पर करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, साथ ही बैजनाथ में शगुन सम्मान योजना के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया। सीएम ने बैजनाथ से लगभग सात करोड़ की लागत से लडभड़ोल व बैजनाथ के ढंढोल को जोड़ने वाले बल्ह बजूरी पुल, नवनिर्मित अग्निशमन भवन, मुख्यमंत्री लोक भवन व खीर गंगा घाट पार्किग का लोकार्पण किया।

बैजनाथ में कुल 19 कार्यों का किया गया लोकार्पण 

सीएम ने बैजनाथ पपरोला के लिए नई पेयजल योजना, सीवरेज योजना, स्वाड़ गांव को जोड़ने के लिए पुल, रोजगार कार्यालय भवन, रेलवे ओवर ब्रिज समेत कई सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी किया। इस दौरान सीएम ने बैजनाथ में कुल 19 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

सीएम ने किया जनता को संबोधित 

सीएम जयराम ठाकुर ने यहां पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां भगवान शिव की पवित्र धरती में शगुन सम्मान योजना का कार्यक्रम हो रहा है। हिमाचल सरकार ने गरीब व्यक्ति के बिल्कुल पास खड़े होकर उसकी मदद की है। प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। गरीब लोगों की भावनाओं का यहां पर सम्मान किया जाता है।

शगुन योजना के तहत सरकार देगी 31 हजार का शगुन 

गरीब अपने बच्चों की अच्छे से शादी कर सके इसके लिए सरकार ने धन का प्रावधान किया है, व शगुन योजना को जारी किया है। हमारी सरकार गरीबों के लिए सदैव खड़ी है। सरकार द्वारा पात्र लोगों को उनकी बेटी की शादी के लिए 31 हजार का शगुन दिया जा रहा है, इसी कड़ी में आज शिव नगरी से योजना का शुभारंभ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *