मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला सिरमौर के सराहां में बारिश के बीच फहराया तिरंगा, सेना के हेलीकॉप्टर ने की पुष्प वर्षा
हिमाचल। 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज देशभर में जश्न मनाया जा रहा है, इसी के तहत जिला सिरमौर के सराहां में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मौसम भी खलल डालने में लगा हुआ है। प्रदेश के सात जिलों में आज बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज हर जगह पर तिरंगा फहराया जा रहा है, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी जिला सिरमौर के सराहां में हल्की बारिश के बीच तिरंगा फहराया।
इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टर ने आसमान से पुष्प वर्षा भी की। आजादी के अमृत महोत्सव पर सीएम जयराम ठाकुर सराहां पहुंचे है, जहां उनके पहुंचने पर सिरमौर जिले के प्रवेश द्वार प्रेमनगर पर विधायक व सांसद द्वारा स्वागत किया गया। जिले के प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही सीएम जयराम ठाकुर के काफिले के साथ ही तिरंगा यात्रा भी शुरु की गई।
यह तिरंगा यात्रा सिरमौर से शुरु होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां के प्रागण तक पहुंची, यहां पर तिरंगा यात्रा संपन्न होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान भारतीय सेना के चौपर की भी व्यवस्था की गई थी, जैसे ही सीएम ने झंडा फहराया वैसे ही आसमान से सेना के हेलीकॉप्टर ने पुष्प वर्षा शुरु कर दी।
सराहां में 76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन भी किया गया है, जिसमें जिला सिरमौर, सोलन और शिमला के विभिन्न सांस्कृतिक दलों को बुलाया गया है।