मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में बादल फटने की घटना के बाद की अधिकारियों के साथ बैठक

Spread the love

हिमाचल। मानसून सीजन शुरु हो चुका है, बारिश होने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के मणिकर्ण में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। तीन कैंपिंग साइट बहने के साथ ही पांच लोगों के बहने की भी सूचना प्राप्त हुई है, साथ ही छह कैफे, एक होम स्टे व एक गेस्ट हाउस भी बाढ़ की चपेट में आया है।

 सीएम ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश      

कुल्लू में हुई इस घटना के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून में आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन तत्परता दिखाए, किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए, साथ ही पर्यटकों से भी अपील की है, कि वह नदियों के किनारे बने कैंप साइट में जाने से परहेज करें। पर्यटन कारोबारियों से भी इस संबंध में प्रशासन व सरकार की मदद करने को कहा है।

जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट 

सीएम ने बैठक में कोरोना से निपटने के लिए भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया। प्रदेश में इस समय तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, जिस पर भी सीएम ने चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा- निर्देश दिए। सीएम ने नीरखंड के अंतर्गत इस माह में शुरु होने वाली श्रीखंड यात्रा पर भी प्रशासन का फीडबैक लिया। इतना ही नहीं सेब सीजन में आने वाली समस्याओं को दूर करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम ने लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग व जल शक्ति विभाग समेत अन्य विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है, साथ ही घटना से निपटने के लिए भी तेजी दिखाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *