मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात
हिमाचल। प्रदेश में आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, विभिन्न संस्थाओं द्वारा 76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। प्रदेशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है, साथ ही देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महावीरों को भी याद कर नमन कर रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी जिला सिरमौर के सराहां में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। यहां पर सीएम ने सुबह 11 बजे के आसपास ध्वजारोहण किया, और इसके बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगातें भी दी।
सीएम ने एक जनवरी 2016 से वेतनमान को पे रिवीजन करने की घोषणा की है, इससे पेंशनरों को सीधा- सीधा लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा इस पर 1,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, और इसका सीधा लाभ 2.25 लाख कर्मियों व 1.90 लाख पेंशनरों को मिलेगा। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों से अब नया वेतनमान दिया जाएगा। इतना ही नहीं सीएम ने यहां पर पंचायत चौकीदारों के वेतनमान में 900 रुपये की वृद्धि होने की घोषणा भी की है, साथ ही खाद्य तेल पर एपीएल परिवार दस व बीपीएल परिवार को बीस रुपये अनुदान देने की भी घोषणा की है।
सीएम जयराम ठाकुर ने चुनावी साल में प्रदेश में प्री प्राइमरी शिक्षा नीति बनाने का भी ऐलान किया है, और इसमें प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का भी ऐलान किया है। सीएम ने सराहां में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने एम्स का लोकार्पण करेंगे।