सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, लोक कलाकारों के साथ डाली नाटी
हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिवसीय जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे है, इस दौरान सीएम ने यहां पर विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम यहां पर उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में भाग लिया, और कलाकारों के साथ मंच पर नाटी डाली। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से संवाद किया। सीएम का यह नाटी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सीएम ने चुनावी वर्ष में एक बार फिर डाली नाटी
विपक्ष की ओर से सीएम की नाटी पर पहले भी निशाना साधा गया है, लेकिन सीएम ने इसे हमारी संस्कृति कहकर विपक्ष को जवाब दिया है, वहीं अब चुनावी वर्ष में एक बार फिर सीएम ने नाटी डाली है। सीएम जयराम ठाकुर नाटी के दौरान कलाकारों के साथ खूब झूमते गाते हुए नजर आए है।
इन कार्यों का किया शुभारंभ
सीएम ने ढीम कटारु पंचायत में बनने वाले 50 बिस्तर के आयुष अस्पताल, जल शक्ति विभाग की तीन लिफ्ट और सिंचाई व पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया, और पर्यटन विभाग के जनभागीदारी से सुशासन महाक्विज कार्यक्रम का भी समापन कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया। थुनाग में जल शक्ति विभाग वृत्त कार्यालय का भी सीएम ने शुभारंभ किया।