सीबीएसई ने किया बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, हिमाचल प्रदेश में 92.03 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम
हिमाचल प्रदेश। सीबीएसई बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया है, परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। 89.75 प्रतिशत छात्र व 94.80 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास की है, वहीं हिमाचल प्रदेश का कुल परीक्षा परिणाम 92.03 फीसदी रहा है।
प्रदेश के कुल 10706 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई थी, जिसमें से 9827 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है, वहीं 10678 विद्यार्थी अपीयर हुए है। 5855 लड़के व 482 लड़कियां अपीयर हुए है।
पास हुए कुल 9827 विद्यार्थियों में 5255 लड़के व 4572 लड़कियां शामिल है। 89.75 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वहीं 94.80 प्रतिशत छात्राओं द्वारा परीक्षा पास की गई है। सीबीएसई बोर्ड वालों को अपने रिजल्ट का इंतजार था, जो कि आज खत्म हो गया है।
12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है, यहां कुल 98.93 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा का परिणाम सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है।