हिमाचल प्रदेश में बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले, लोगों को फिर से एहतियात बरतने की जरूरत
हिमाचल। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे है, लोगों को फिर से सावधान व सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रदेश में बीते दिन संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते दिन कोरोना के 10 मामले सामने आने से संक्रमण की दर 2.39 प्रतिशत दर्ज की गई, वहीं कोरोना जांच के लिए मात्र 418 सैंपल लिए गए, जिसमें से 10 नए पॉजिटिव केस आए है।
चार दिनों में 86 नए मामले आए सामने
प्रदेश में पिछले चार दिनों में 86 नए मामले सामने आए है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक अलर्ट मोड़ पर आ गए है। कई राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे है, जिसे देख स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधान व सचेत रहने के सख्त निर्देश दिए है। मौसम में आए दिन परिवर्तन भी हो रहा है, कभी धूप तो कभी बारिश की वजह से बुखार, जुखाम के मरीजों में भी बढ़ोतरी हो रही है।
कुल एक्टिव केसों की संख्या हुई 143
राज्य में अब एक्टिव केस 143 हो गए हैं। कांगड़ा में छह, सोलन में दो, मंडी व शिमला में एक-एक नया मामला आया है। प्रदेश के किसी भी जिले को कोरोना मुक्त नहीं कहा जा सकता है। हर जगह मामले सक्रिय हो रखे है। दो वर्षो से कोरोना का आतंक मचा हुआ है, बीच में कोरोनारोधी वैक्सीन लगने से संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखी गई थी, लेकिन अब जून माह के शुरु होते ही संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।