हिमाचल प्रदेश में नहीं थम रहे कोरोना संक्रमण के मामले, चार संक्रमितों की हुई मौत

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले आए दिन बढ़ते जा रहा है, संक्रमितों का आंकड़ा घटने की वजाय और बढ़ता ही जा रहा है। फरवरी के बाद बीते दिन चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। मृत्कों की उम्र 60 साल की बताई जा रही है। प्रदेश में संक्रमण दर 15.60 प्रतिशत तक हो चुकी है। संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

लोगों को लगातार सावधान रहने को कहा जा रहा है, वहीं प्रदेश के अस्पतालों में भी मास्क की अनिवार्यता कर दी गई है। बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश में अब कुल 5454 एक्टिव केस हो गए है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कुछ दिन पहले मंत्रिमंडल की बैठक भी प्रस्तावित हुई, जिसमें मास्क की अनिवार्यता के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क की नियमित तौर से अनिवार्यता की गई, साथ ही कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर भी आदेश जारी किए गए।

प्रदेश के हर एक जिले से आए दिन नए- नए मामले सामने आ रहे है। मंडी जिले में तो दो चिकित्सकों के साथ ही एक बीडीओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बढ़ते संक्रमण को देख सभी की चिंताए बढ़ी हुई है। दो साल बाद भी यह संक्रमण हमारे बीच से जाने का नाम नहीं ले रहा। लगातार दो वर्षों से अपना कहर बरसाए जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *