आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉयकॉट ट्रेंड जारी, आमिर खान की उड़ी रातों की नींद
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉयकॉट करने का ट्रेंड लगातार जारी है, फैन्स लगातार बॉयकॉट कर रहे है। अब फिल्म के रिलीज होने में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में फिल्म का बॉयकॉट का सिलसिला लगातार जारी है, जिसे देख आमिर खान की रातों की नींद उड़ी हुई है। इस बात का खुलासा आमिर खान ने खुद किया है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने कहा कि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सिनेमाघरों में दस्तर दे रही है।
फिल्म को लेकर वह काफी नर्वस भी है। आमिर खान ने आगे कहा कि फिल्म को लेकर वह किसी के ऊपर दबाव नहीं बना सकते है, जिसको फिल्म देखने है, वह सिनेमाघरों में फिल्म देख सकते है, और जिन्हें नहीं देखनी है, वह उनके फैसले का भी सम्मान करते है, लेकिन फिर भी वह चाहते है कि उनकी रिलीज होने वाली फिल्म को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।
आमिर खान ने लोगों से मांफी मांगते हुए कहा कि उन्हें इस बात का काफी पछतावा है कि उनकी वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है। आमिर खान ने यह भी बताया कि वह 48 घंटे से सोए नहीं है, उनकी आंखों की नींद ही उड़ गई है।