बॉलीवुड स्टार एवं भाजपा सांसद सनी देओल बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे मनाली
हिमाचल। बॉलीवुड स्टार और बीजेपी पार्टी के सांसद सनी देओल अपने दोस्तों के साथ इन दिनों पहाड़ों की सेर करने निकले हुए है, सनी देओल बीते दिन अपने दोस्तों के साथ अटल टनल होते हुए बारालाचा पहुंचे। यहां पर सनी देओल ने अपने दोस्तों के साथ बर्फ का खूब मजा लिया। बारालाचा में बर्फ का आनंद लेने के बाद सनी देओल शाम को अपने लाहुल निवासी दोस्त राजू शाशनी से मिलने तांदी के करगा पहुंचे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सनी की मनाली पिक
करगा में दोस्त से मुलाकात के बाद सनी देओल मनाली पहुंचे। मनाली पहुंचकर सनी ने अपने दोस्त राजू के साथ बिताए सभी पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। सोशल मीडिया पर लोग सनी की फोटो को खूब लाइक कर रहे है, साथ ही उनके फैन उनसे मिलने के लिए भी बेताब हो रहे है। मनाली पहुंचे पर्यटक भी सनी से मिलने की इच्छा व्यक्त कर रहे है। सनी देओल इससे पहले भी जनवरी माह में मनाली पहुंचे थे, उस समय भी मनाली में काफी बर्फबारी हुई थी।
मनाली की एक कॉटेज में रुके है सनी
तब भी सनी ने बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया, और अपना एक हिमपात में बना हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जिसके बाद उनके फैन उनकी तलाश में मनाली पहुंच गए थे, वहीं जनवरी माह में ही सनी ने अपनी एक फिल्म गदर-2 की शूटिंग भी कांगड़ा जिले के पालमपुर में की थी। बताया जा रहा है कि सनी अब मनाली में एक किराए की कॉटेज में ठहरे हुए है।
तीन- चार दिन मनाली में रुकने की संभावना
मनाली से सनी का खासा नाता बताया जाता है, हर बार सनी यहां पर घूमने के लिए जरुर आते है, वहीं पिछले वर्ष सनी ने अपने पिता धर्मेंद्र को भी मनाली लाकर यहां की सैर करवाई थी। सनी के दोस्त द्वारा बताया गया कि वह अभी तीन- चार दिन और मनाली में ही ठहरेंगे।