हमीरपुर में आज से शुरू होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक आज से हमीरपुर में शुरु होने जा रही है, बीजेपी पूरी तरह से मिशन रिपीट में जुट चुकी है। दो दिन तक मिशन रिपीट को लेकर हमीरपुर की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी, वहीं सीएम जयराम ठाकुर भी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। सीएम ठाकुर दोपहर के बाद शिमला के सचिवालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक को खत्म कर हमीरपुर में कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे।

केंद्रीय व प्रदेश स्तर के दिग्गज नेता पहुंचे हमीरपुर

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं जिला हमीरपुर के सह प्रभारी सुमित शर्मा व भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा द्वारा बताया गया कि भाजपा की कार्यसमिति बैठक के लिए हमीरपुर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश स्तर के दिग्गज नेता बैठक के लिए हमीरपुर पहुंच चुके है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा ने आगे बताया कि छह जून को प्रदेशस्तरीय बैठक आयोजित की गई है, बैठक में प्रदेश के 60 पदाधिकारी सदस्य शामिल होंगे, साथ ही कोर कमेटी की बैठक में 14 सदस्य शिरकत करेंगे।

सात जून को होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

कल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की जाएगी, जिसमें 303 पदाधिकारी शामिल होंगे। आज की होने वाली कार्यसमिति की बैठक का जायजा लेने बीते दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिमला लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री एवं संसदीय क्षेत्र प्रभारी त्रिलोक जम्वाल व संगठन मंत्री पवन राणा हमीरपुर पहुंच चुके थे। स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा इनका स्वागत किया गया।

बैठक में आगामी चुनाव को लेकर किया जाएगा चिंतन

पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कार्यसमिति की बैठक में आगामी चुनाव की तैयारी तथा मिशन रिपीट के लिए रणनीति बनाए जाने सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *