बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 जनवरी को पहुंचेंगे पांवटा साहिब
हिमाचल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 जनवरी को पांवटा साहिब पहुंचेंगे, इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांवटा साहिब विधानसभा के नगर परिषद ग्राउंड में व नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ सीएम ठाकुर भी जनसभा संबोधन करेंगे। इस बात की जानकारी बीजेपी जिलाअध्यक्ष विनय गुप्ता ने दी है। नाहन में पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार के साढ़े चार वर्षों में जिला सिरमौर में अभूतपूर्व विकास हमारी सरकार ने किया है।
हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष में पहुंचने पर किया जा रहा जनसभाओं का आयोजन
यहां पर अभूतपूर्व विकास होने से जिला सिरमौर अब विकास के शिखर की ओर अग्रसर हो रहा है। जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि इन जनसभाओं का आयोजन हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष में पहुंचने के अवसर पर किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने आगे बताया कि इस दौरान यहां पर विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी, जिसमें लोगों को प्रदेश के विकास से रुबरु कराया जाएगा, कि पहले का हिमाचल कैसा था, और अब का हिमाचल कैसा है। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को हिमाचल के विकास की गाथा बताई जाएगी।