दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पांवटा पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंच रखे है, जेपी नड्डा के पांवटा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सीएम जयराम ठाकुर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए मौजूद रहे। आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सिरमौर जिले का यह पहला दौरा है। जेपी नड्डा ने नगर परिषद मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी वह पांवटा साहिब आते है, तो गुरु की नगरी गुरु गोविंद सिंह के गुरुद्वारा में माथा टेककर ही कार्यक्रम का शुभारंभ करते है। इसी के तहत आज भी उन्होंने पहले गुरुद्वारे में माथा टेका है, और इसके बाद जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आजादी के अमृत महोत्सव व हिमाचल गठन के 75 वर्ष के समारोह में पहुंचे है।

कांग्रेस पर कसा तंज 

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पांवटा साहिब एक ऐतिहासिक नगरी है, यहां पर गुरु गोबिंद सिंह ने अपने जीवन काल के साढ़े चार साल बिताए है। इस पवित्र स्थल को हम नमन करते है। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि लोगों के सामने हिम्मत के साथ विकास की बातें करने की ताकत केवल बीजेपी पार्टी में ही है। कांग्रेसी नेता कभी भी यह कहने की हिम्मत नहीं कर सकते कि उन्होंने जनता के लिए काम किया है। जमीन पर रहकर लोगों की सेवा करने वाला ही विकास की बात कर सकता है।

आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर हिमाचल बनाना मकसद 

जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद आत्मनिर्भर भारत के साथ ही आत्मनिर्भर हिमाचल बनाना भी है। भारत बदल रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के लिए जितना कार्य किया है, उतना कार्य किसी और सरकार ने नहीं किया है। पीएम मोदी की सरकार के कार्यकाल में कृषि का बजट चार गुना तेजी के साथ बढ़ा है।

 पदाधिकारियों की मांग का जल्द आएगा बेहतर परिणाम 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम जयराम ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीएम ठाकुर के नेतृत्व में जिला सिरमौर के भाजपा पदाधिकारी पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले, व पदाधिकारियों ने केंद्र के समक्ष जो मांग रखी थी, सरकार उस पर सकारात्मक विचार कर रही है। बहुत जल्द ही इसका अच्छा नतीजा सबके सम्मुख होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *