सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक, राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया गया व्हिप जारी
हिमाचल। प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की बीते दिन चंडीगढ़ में बैठक आयोजित की गई, बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, वहीं बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए कराए जाने वाले चुनाव को लेकर पार्टी के विधायकों को व्हिप जारी किया गया, साथ ही बैठक में मौजूद सभी विधायकों को राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के प्रत्याशी के बारे में भी अवगत कराया गया। बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप दिल्ली के लिए निकल गए। दोनों दिग्गज राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन के दौरान दिल्ली में मौजूद रहेंगे।
बैठक खत्म होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान विधायकों को चुनाव और पार्टी के प्रत्याशी को लेकर बताया गया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देते हुए महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है बीजेपी ने देश में आदिवासी महिला को उम्मीदवार बनाकर यह साबित किया है कि भाजपा एक ही राजनीतिक दल है जहांपर किसी भी कार्यकर्ता को कोई भी पद दिया जा सकता है।
सीएम ठाकुर ने राजनीतिक विषयों पर की मनोहर लाल से चर्चा
सीएम जयराम ठाकुर ने चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के साथ भी कई राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की। जिसके लिए वह कुछ देर तक बैठक के बाद चर्चा करते रहे।
शिमला नगर निगम के चुनावों पर भी हुई चर्चा
शिमला में नगर निगम के चुनावों पर चड़ीगढ़ में चर्चा की गई , जिसमें सीएम ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव जल्द करवाए जाएंगे। कोर्ट के द्वारा आदेश मिलने के बाद आदेशों का पालन करने के बाद इस बार काम शुरु कर दिया जाएगा।