टीवी के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा से आई बड़ी खबर, फैंस को लगा तगड़ा झटका, पढ़िए पूरी खबर
टीवी के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा है। टीवी के फैमस शो अनुपमा को काफी लोग पसंद करते है, साथ ही शो में मौजूद सभी कलाकारों को भी लोग ढ़ेर सारा प्यार देते है। इस बीच अब जो खबर सामने आई है, उससे फैंस काफी हड़कंप में है। शो में अनुपमा के बेटे समर यानि पारस कलनावत को रातों रात शो से बाहर का रास्ता दिखाने की खबर सामने आई है।
अनुपमा शो में पारस यानि समर व अनुपमा के मां बेटे के किरदार को सभी काफी पसंद करते है, लेकिन अब पारस को शो से निकालने के बाद यह किरदार कौन निभाएंगे, या फिर समर के इस किरदार को बंद ही कर दिया जाएगा यह देखना बाकी है। हालांकि पारस कलनावत द्वारा बताया गया है कि उन्होंने शो को खुद ही छोड़ा है, लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही बता रही है।
बताया जा रहा है कि समर को निकालने के पीछे एक डांस शो की वजह है। खबर आई है कि पारस झलक दिखला जा के नए सीजन में पार्ट ले रहे है, जिसके चलते मेकर्स ने कहा कि वह एक साथ दो- दो शो में काम नहीं कर सकते।
मेकर्स को उनका यह करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया जिसके चलते उन्होंने पारस को कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट किया है। हालांकि इस पर पारस का कहना है कि उन्होंने शो अपनी मर्जी से छोड़ा है, क्योंकि शो में उनका अब कुछ ज्यादा काम भी नहीं था।