बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट व बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का हुआ निधन
बीजेपी नेता व बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट का निधन हो गया है, सोनाली ने बीती रात गोवा में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। सोनाली फोगाट बीजेपी पार्टी व राजनीति में जुड़ने से पहले अभिनय व मॉडलिंग की दुनिया में थी, हालांकि सोनाली को अपनी असली पहचान बिग बॉस 14 से मिली थी। सोनाली फोगाट की मौत होने से कुछ देर पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट करने के चंद मिनट बाद ही सोनाली दुनिया को अलविदा कह गई।
साल 2006 में की थी करियर की शुरुआत
पूरे बॉलीवुड में सोनाली की मौत से मातम छाया हुआ है, हर कोई सोनाली को याद कर रहा है, व उनकी आत्म को शांति मिले, यह प्रार्थना कर रहे है। सोनाली के करियर की शुरुआत हिसार के दूरदर्शन से हुई थी, वह यहां पर एंकरिंग करती थी, यह साल 2006 की बात है। इसके बाद वर्ष 2008 में सोनाली ने बीजेपी पार्टी की सदस्यता ली, और राजनीति में अपना पहला कदम बढ़ाया। सोनाली को मॉडलिंग का बहुत शौक था, अक्सर वह सोशल मीडिया पर या फिर अपने किसी इंटरव्यू के दौरान इन बातों का खुलासा करती थी।
बिग बॉस 14 से मिली थी असली पहचान
बिग बॉस 14 में आकर सोनाली ने बताया था, कि उनके पति की मौत के बाद वह बिल्कुल अकेली सी हो गई है। ज्यादातर लोग उनके पति की मौत के बाद से उनका मानसिक उत्पीड़न करने की कोशिश करते थे। साल 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में सोनाली फोगाट के पति संजय की मौत हुई थी, और वहीं अब वर्ष 2022 में सोनाली दुनिया को अलविदा कह गई।