कुल्लू जिले में बीएड प्रशिक्षु पर लगा बच्चों को बेहरमी से पीटने का आरोप, जानिए पूरा मामला
हिमाचल। कुल्लू जिले में राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी में एक बीएड प्रशिक्षु पर सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पीटने का आरोप लगा है, बच्चों के बाजू व पीठ पर डंडों की चोट के निशान भी पाए गए हैं। सातवीं कक्षा की पूरी क्लास के छात्र-छात्राओं की पिटाई करने का आरोप है, जिसमें 22 विद्यार्थियों का तेगूबेहड़ अस्पताल में उपचार भी करवाया गया है। मामले का सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक से की गई शिकायत
स्कूल की मुख्याध्यापिका सपना ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है, और इसकी शिकायत प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक से की गई है। बीएड प्रशिक्षु का इस तरह से बच्चों को मारने से अभिभावकों में रोष उत्पन्न हो रखा है, सभी अभिभावक गुस्से के भाव से स्कूल में पहुंचे, और प्रधानाध्यापिका से मामले की पूछताछ की, जिस पर मुख्याध्यापिका का कहना है कि इस तरह के मामले स्कूल में नहीं होने चाहिए, लेकिन यह जो मामला स्कूल में हुआ है, इस पर बीएड प्रशिक्षु पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
22 विद्यार्थियों का कराया गया अस्पताल में उपचार
इस तरह की हरकतों को स्कूल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मासूम बच्चों को इस हद तक पीटा गया, कि उनका अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा। बच्चे अब स्कूल जाने के नाम से भी खौफ खा रहे है। बच्चों के मन में एक दहशत सी पैदा हो गई है। कक्षा के 22 विद्यार्थियों का तेगूबेहड़ अस्पताल में उपचार करवाया गया।