सबसे कम समय में 5 चोटियों पर जीत हासिल करने वाली पर्वतारोही बनी सोलन की बलजीत कौर
हिमाचल। सोलन जिले की कुनिहार क्षेत्र की रहने वाली बलजीत कौर देश की पहली ऐसी व्यक्ति बनी हैं जिसने मात्र 30 दिन में माउंट एवरेस्ट के साथ-साथ दुनिया की पांच और सबसे ऊंची चोंटियों पर जीत हासिल की है। देश के इतिहास में नाम दर्ज करने वाली बलजीत कौर सबसे कम समय में इन चोटियों पर पहुंचने वाली पर्वतारोही बनी है।
इस एक महीने के समय में जीत हासिल करने वाली बलजीत कौर हिमाचल के साथ साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है साथ ही उन्होंने इससे यह भी साबित किया है कि महिलाएं भी पुरुषों की बराबरी कर सकती हैं।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पर्वातरोही बलजीत कौर ने इस सफर की शुरुआत सबसे पहले 28 अप्रैल 2022 को अन्नपूर्णा चोटी पर जीत हासिल करके की थी जो कि करीब 8091 ऊंची चोटी है फिर उसके बाद उन्होंने 12 मई को उन्होंने 8586 मीटर ऊंची कंचनजंगा चोटी पर जीत हासिल की, 21 मई से बलजीत कौर ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की शुरुआत की और इसी बीच उन्होंने 22 मई को 8513 मीटर ऊंची चोटी लोत्से पर भी जीत दर्ज की। फिर 28 मई को पर्वतारोही कौर ने सुबह के करीब 8:30 बजे 8463 मीटर ऊंची माऊंट मेकलू चोटी पर भी जीत हासिल कर ली। बलजीत कौर ने इस जीत के बाद देश दुनिया में सबके लिए एक मिसाल कायम की है।