सोलन जिले की पर्वतारोही बलजीत कौर ने एवरेस्ट की चोटी पर फहराया जीत का झंडा

Spread the love

हिमाचल। सोलन जिले की कुनिहार निवासी बलजीत कौर ने लंबे समय के संघर्ष के बाद आखिर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर आज जीत का झंडा फहरा दिया है। बलजीत कौर आज सुबह चार बजकर तीस मिनट पर एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची, और झंडा फहराकर अपने नाम एवरेस्ट की जीत दर्ज की, वहीं जानकारी के मुताबिक बलजीत कौर 17 मई की रात को लगभग 10 बजे के आसपास अपनी टीम के साथ माउंट एवरेस्ट के लिए रवाना हुई थी। पांच दिन का संघर्ष करने के बाद आखिर बलजीत ने सफलता प्राप्त कर ही ली। एवरेस्ट की चोटी पर यह बलजीत का दूसरा प्रयास था। बलजीत वर्ष 2016 में भी माउंट एवरेस्ट मिशन में शामिल हुई थी, लेकिन उस दौरान उनका ऑक्सीजन मास्क खराब होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा था।

वापस आने में लगेगा तीन दिन का समय

बलजीत ऊंची माउंट एवरेस्ट से मात्र 300 मीटर की दूरी पर ही रुक गई थी, लेकिन उस दौरान बलजीत ने यह ठान लिया था, कि वह बहुत जल्द ही एवरेस्ट पर जीत का परपंच फहराएंगी, और आखिरकार आज बलजीत ने एवरेस्ट पर चढ़कर अपने नाम जीत दर्ज कर दी। बलजीत कौर ने 28 अप्रैल 2022 को उंचे माउंट अन्नपूर्णा 8091 मीटर को फतह किया था, और इसके बाद 12 मई 2022 को बलजीत उंचे माउंट कंचनजंगा 8566 मीटर पर मात्र 10 दिनों के अंदर पहुंच गई। इस दौरान उनके साथ गाईड मिगमा शेरपा भी थे। एवरेस्ट की चोटियों से वापस आने में अभी बलजीत को तीन दिन का समय लगेगा।

सोलन पहुंचने पर किया जाएगा भव्य स्वागत

बलजीत कौर के सरंक्षक विनोद गुप्ता द्वारा बताया गया कि सोलन की बेटी बलजीत कौर ने हिमाचल प्रदेश का नाम देशभर में रोशन कर दिया है, साथ ही कहा कि बलजीत का एवरेस्ट पर चढ़ने का वर्षों पुराना सपना सच हो गया है। एवरेस्ट मिशन को संचालित करने वाली पीक परमोशन कंपनी ने बलजीत के आज एवरेस्ट पर पहुंचने की सूचना दी है। विनोद गुप्ता ने आगे बताया कि अभी बलजीत से कोई बात नहीं हो पा रही है, लेकिन जैसे ही वह सोलन पहुंचेंगी उस दौरान उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। बलजीत पर हम सभी को गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *