बर्मिंघम से भारत लौटे बैडमिंटन के खिलाड़ी लक्ष्य सेन का बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फैन्स ने किया भव्य स्वागत
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है, बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन दिखाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। लक्ष्य सेन ने मलेशिया के एंग जे योंग को फाइनल मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन पहला गेम हार गए थे, इसके बाद जोरदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने दोनों मैच में एंग जे योंग को हरा दिया।
लक्ष्य सेन बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के चौथे एथलीट बन गए है, साथ ही स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के बैडमिंटन पुरुष एकल में 10वें खिलाड़ी भी बने है। लक्ष्य सेन से पहले प्रकाश पादुकोण, सैयद मोद व पारुपल्ली कश्यप द्वारा स्वर्ण पदक जीता गया है। राष्ट्रमंडल खेलों की समाप्ति होने के बाद लक्ष्य सेन आज बर्मिंघम से भारत लौट गए है। लक्ष्य के भारत लौटने पर उनके फैन्स से लेकर परिजनों तक में खुशी का माहौल है। पूरा देश लक्ष्य के स्वर्ण पदक जीतकर भारत लौटने पर काफी खुश है।
इसी के तहत बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लक्ष्य का परिजनों से लेकर फैन्स तक ने भव्य स्वागत किया। बैंड- बाजे के साथ लक्ष्य सेन का स्वागत किया गया, इस दौरान एयरपोर्ट पर लक्ष्य सेन के पिता व कोच भी मौजूद रहे। लक्ष्य ने सभी फैन्स को अपने जीते हुए पदक दिखाए, और इसके बाद वह पदक अपने कोच के हाथों में थमा दिए। लक्ष्य सेन व उनके पिता और कोच ने एयरपोर्ट पर बैंड- बाजे पर डांस भी किया। लक्ष्य सेन पर पूरे देश को गर्व है।