हमीरपुर में इसी सत्र से शुरू होगी बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई
हिमाचल । प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में इसी सत्र से बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरु करवाई जाएगी, साथ ही एमटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डाटा साइंस के कोर्स भी शुरू करवाया जाएगा। शिक्षण कोर्स की यह जानकारी प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर शशी कुमार धीमान द्वारा दी गई है। शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई से लेकर एमटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डाटा साइंस के कोर्स की पढ़ाई की जरुरत बच्चों को थी, जिसे देखते हुए सरकार ने कोर्स को खोलने की मंजूदी दी है।
यूनिवर्सिटी में किया जाएगा प्लेसमेंट सेल का गठन
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि स्टूडेंट्स को बाजार की जरूरत के अनुरूप इन कोर्सों के माध्यम से तैयार किया जाएगा, वहीं इन कोर्स को लागू करने के बारे में सरकार काफी समय से सोच रही थी, लेकिन आज इनको लागू कर हजारों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। बच्चों में भी कोर्स खुलने के बाद काफी खुशी देखने को मिली है, जहां बच्चों को पहले इन कोर्स को करने के लिए दूर- दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता था, अब उनको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान दोनों मंत्रियों ने बताया कि जल्द ही यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट व प्रशिक्षण सेल का गठन भी किया जाएगा, साथ ही स्थानीय प्लेसमेंट ऑफिसर की नियुक्ति भी यहां की जाएगी, ताकि बच्चों को अच्छा प्लेसमेंट मिल सके।
विश्वविद्यालय परिसर में जल्द होगा नए भवन का निर्माण
शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय ने बताया कि तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में एक नया शैक्षिणिक भवन का निर्माण भी किया जाना है, जिसके लिए अभी विचार किया जा रहा है। जल्द ही विचारकर भवन निर्माण कार्य को शुरु करवाया जाएगा। छात्रों के लिए सरकार द्वारा कई विचार- विमर्श किए जा रहे है। यूनिवर्सिटी के कामकाज को सही तरीके से चलाने के लिए शिक्षक वर्ग के पदों को भरा जाना है।