एक्स पर जल्द ही कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग: मस्क बोले
नंबर एक्सचेंज किए बिना बात कर सकेंगे यूजर्स
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर यूजर्स जल्द ही बिना नंबर शेयर किए ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो सोशल मीडिया यूजर्स के लिए अनुभव को बेहतर और सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रहा है।
दरअसल, हाल ही में ‘एक्स’ की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने एक पोस्ट में लिखा था कि ‘अभी-अभी एक्स पर किसी को कॉल किया।’ इसके बाद से मीडिया रिपोर्ट में जल्द इस फीचर के ऐड होने को लेकर दावा किया जा रहा था। इसके बाद कंपनी की CEO लिंडा याकारिनो ने न्यूज चैनल CNBC के एक इंटरव्यू में यह बात कंफर्म की थी। अब एलन मस्क ने भी इस फीचर को प्लेटफॉर्म पर एड करने की बात कही है।
सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर रोलआउट होगा फीचर
मस्क ने अपनी पोस्ट में बताया, ‘एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर आ रहा है। यह नया फीचर iOS, एंड्रॉयड, मैक और कंप्यूटर पर काम करेगा। इसके लिए फोन नंबर की शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।’ उन्होंने कहा कि ‘एक्स’ एक ग्लोबल एड्रेस बुक है, इससे किसी को भी कॉल कर सकते हैं। मस्क की इस पहल से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ का अनुभव और भी आसान और इंटरैक्टिव बनने की संभावना है।
एक्स (तब ‘ट्विटर’) खरीदने के बाद मस्क के 5 बड़े फैसले…
एलन मस्क ने पिछले साल 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ‘एक्स’ खरीदा था। इसके बाद कई बड़े फैसलों को लेकर मस्क चर्चा में रहे। उन्होंने कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकालने से लेकर उपयोगकर्ताओं के लिए नए और आकर्षक फीचर्स की ओर कदम बढ़ाया है।
नए ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर के साथ, ‘एक्स’ का मिशन सोशल मीडिया के लिए एक सुरक्षित, विश्वव्यापी और अद्वितीय अनुभव प्रदान करने की है।