चुनावी हुंकार भरते हुए आज अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान निकालेंगे कुल्लू में तिरंगा यात्रा
हिमाचल। प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसको लेकर आज आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरिवंद केजरीवाल कुल्लु में तिरंगा यात्रा रैली निकाल कर चुनावी हुंकार भरेंगें। इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवत मान भी मौजूद रहेंगे। सीएम केजरीवाल की यह तिरंगा यात्रा दोपहर करीब 12 बजे से शुरु होगी। तिंरगां यात्रा कुल्लू के कॉलेज गेट से शुरु होकर ढ़ालपुर मैदान तक करीब तीन सौ मीटर की होगी। सीएम केजरीवाल कुल्लू में यात्रा के दौरान रथ में सवार रहेंगे।
बताया जा रहा है कि इससे पहले सीएम केजरीवाल मंडी, धर्मशाला व हमीरपुर आए थे जिसके बाद अब सीएम कुल्लू आ रहे हैं जहां पर उनका कुल्लू के कॉलेज के गेट पर पहले स्वागत किया जाएगा। तिरंगा यात्रा के दौरान सीएम केजरीवाल लोगों संबोधित करके संदेश भी देंगे। इसके अलावा सीएम प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने के बाद अब केजरीवाल शिक्षा मंत्री के गृह जिले शिक्षा स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे।
आप पार्टी के जिला प्रभारी सुरेश नेगी ने बताया कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल और भगवंत मान आज कुल्लू आ रहे हैं। वह आज जिले में तिरंगा यात्रा निकालेंगे जिसके लिए प्रदेश के पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम की तैयारिया की जा रही हैं।