पर्यटन नगरी धर्मशाला में पहुंचे 1 लाख 70 हजार के करीब पर्यटक, कारोबारियों के खिले चेहरे
हिमाचल। पर्यटक नगरी धर्मशाला में 1 लाख 70 हजार के करीबन पर्यटक पहुंच रखे है, मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी के चलते पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे है, वहीं अब मानसून के शुरु होने से पहाड़ों का मौसम और भी अच्छा हो गया है, जिसके चलते पर्यटकों की आमद पहाड़ों की ओर बढ़ रही है। मानसूनी बारिश से चारों ओर हरा- भरा हो रखा है, सुन्दर घटाएं पर्यटकों को अपनी ओर लुभा रही है। पर्यटकों की बढ़ती आमद से कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठ गए है।
भविष्य के लिए सुखद संदेश लेकर आया पर्यटन सीजन
विशेष बात यह है कि अब फिर से होटलियरों समेत पर्यटन उद्योग से किसी न किसी रुप से रोजगार से जुड़े लोगों के भविष्य के लिए भी पर्यटन सीजन सुखद संदेश लेकर आया है। कोरोना काल के चलते पर्यटकों के आने- जाने पर रोक लग गई थी, जिससे कारोबारियों का सारा कारोबार ठप हो गया था। अब काफी समय बाद फिर से पर्यटकों के आने से कारोबारियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।