मांगे पूरी नहीं होने से खफा हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालक 13 से 22 जुलाई तक करेंगे क्रमिक अनशन
हिमाचल। पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के परिचालकों द्वारा 13 जुलाई यानि कल से 22 जुलाई तक क्रमिक अनशन किया जाएगा। दरअसल परिवहन निगम के परिचालक अपनी जायज मांगों के पूरा न होने से नाराज चल रहे है, जिसके चलते आज सुबह निगम प्रबंधन के साथ परिचालकों ने इस संबंध में वार्ता भी की, लेकिन मांगों को लेकर कोई हल नहीं निकल पाने से हिमाचल पथ परिवहन निगम के कंडक्टर यूनियन द्वारा क्रमिक अनशन करने का फैसला लिया गया।
कंडक्टर यूनियन ने निकाली रोष रैली
हिमाचल पथ परिवहन निगम के कंडक्टर यूनियन द्वारा इस दौरान रोष रैली भी निकाली गई। रैली पंचायत भवन से पुराना बस अड्डा तक निकाली गई, इस दौरान क्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। यूनियन का कहना है कि यदि 22 जुलाई तक उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो कर्मचारी कड़ा फैसला लेने पर मजबूर हो जाएंगे, और इन सब का जिम्मेदार प्रबंधन होगा।
प्रबंधन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
दरअसल हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालकों की मांग है, कि उनके वेतन वसंगति को दूर किया जाए। इस बीच से सूचना मिली है कि एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक को सचिवालय से निर्देश दिए गए है, कि परिचालकों के साथ उनकी मांगों को लेकर आज ही बैंठक की जाए ताकि परिचालकों द्वारा चलाए जाने वाले अनशन को टाला जा सके। क्रमिक अनशन होने से कड़ी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। रोष रैली के साथ ही क्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।