जिला मंडी में एक एचआरटीसी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 11 व्यक्ति हुए आंशिक रुप से चोटिलें
हिमाचल। प्रदेश के जिला मंडी में एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, हादसे में 10 से 11 यात्रियों को आंशिक रुप से चोट आ रखी है। दरअसल बस मंडी जिला से धर्मपुर जा रही थी, कि तभी जांगल मोड़ के पास बस सीधे पहाड़ी जा टकरा गई। घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण सड़क पर काफी किचड़ हो रखा था, जिससे सड़क पर फिसलन हो रखी थी।
बस के पहाड़ी पर टकराने से हुआ हादसा
बस भी किचड़ से फिसल कर पहाड़ी से जा टकरा गई। मानसूनी सत्र शुरु होने से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, बारिश होने से सड़कों पर किचड़, मलवा आ रखा है, जिस कारण वाहनों का बेलेंस नहीं बन पा रहा, औऱ वह फिसल जा रहे है। रुटों पर इस कारण कई ज्यादा वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे है। प्रदेश में बारिश के कारण बहुत हानि हो रही है, कहीं भूस्खल हो रहा है, तो कहीं बाढ़ आने से पानी घरों में घुस रखा है, तो कहीं सड़कों पर हादसे हो रहे है।
प्रशासन ने की वाहन चालकों के लिए विशेष एडवायजरी जारी
मानसून की इस बारिश को देख प्रशासन द्वारा वाहन चालकों के लिए विशेष एडवायजरी जारी की गई है, साथ ही सभी को सावधान व सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। बारिश के समय अक्सर सड़क पर कहीं भी, कभी भी भूस्खलन हो जाता है, व मलवा आ जाता है, जिसके चलते प्रशासन ने वाहन चालकों के लिए एडवायजरी जारी की है।