मंडी जिले के जोगेंद्रनगर में बिजली के पोल पर चढ़ा कर्मचारी हुआ करंट लगने से गंभीर रुप से घायल
हिमाचल। प्रदेश के मंडी जिले के जोगेंद्रनगर में आज सुबह एक बिजली विभाग का कर्मचारी हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसकी हालात बेहद नाजुक बताई जा रही है। घायल कर्मचारी को सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विद्युत कर्मी शहर के पेट्रोल पंप के नजदीक बिजली के पोल पर चढ़कर के मरम्मत का काम कर रहा था। जिसे अचानक से कंरट लग गया और वह करंट लगने से सड़क पर गिर गया।
जिसके बाद कर्मचारी सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गया, जिसके बाद मौके पर वहां मौजूद लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कर्मचारी की गंभीर हुई हालत को देखते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के लिए रेफर कर दिया है जहां कर्मचारी का इलाज किया जा रहा है। कर्मचारी की पहचान 48 वर्षीय देवी चंद के तौर पर की गई है। इसके अलावा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और हादसे के कारणो की जांच पड़ कर रहे हैं।