हिमाचल प्रदेश में आज से खुले ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले सभी स्कूल, कोविड़ नियमों के साथ स्कूल पहुंचे बच्चे
हिमाचल। प्रदेश में 21 जून से 29 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बंद रहे सभी स्कूलों में आज से नियमित पढ़ाई शुरु हो गई है, लंबे वर्ग अंतराल बाद स्कूलों को खोला गया है, वहीं प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पूरा- पूरा पालन करने के लिए शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए है। यह निर्देश स्कूल खुलने से दो दिन पहले ही जारी किए गए है।
स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन
प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पांव पसार रहा है, जिसे देख शिक्षा विभाग ने स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साफ तौर से निर्देश दिए है। बच्चों को मास्क की अनिवार्यता के साथ ही उचित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ही स्कूल में आना है। इतना ही नहीं बल्कि पढ़ाई के दौरान भी बच्चों के मेज, कुर्सियों में उचित दूरी बनाई गई है।
अध्यापकों को सतर्कता डोज लगाने को कहा
सभी को अपने साथ पानी की बोतल से लेकर टिफिन तक लाने के निर्देश दिए गए है। स्कूल खुलने से पहले स्कूलों को पूरा सैनिटाइज किया गया है, साथ ही साफ- सफाई का भी पूरा- पूरा ध्यान स्कूलों में ऱखा गया है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में अध्यापकों से कहा कि वह सभी अपने समय अनुसार सतर्कता डोज लगा लें।
स्कूलों में भी आज बच्चे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दिखे है, सभी की मेज कुर्सियां उचित दूरी पर लगाई गई है, व मास्क के साथ ही बच्चे भी स्कूलों में पहुंचे है।