हिमाचल प्रदेश में आज फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, प्रशासन ने की जरुरी न होने पर यात्रा टालने की अपील

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में आज फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग ने लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में आंधी चलने और तेज बारिश के साथ बिजली गिरने को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुछ इलाकों में बीती रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं बहुत से जिलों में आज सुबह से ही आसमान पूरा काले बादलों से घिरा है, इस बीच यहां पर कभी भी भारी बारिश का कहर बरस सकता है। प्रशासन द्वारा लोगों को सावधान व सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने की संभावना भी दर्ज की गई है, जिससे खतरा भी बन सकता है।

इसे देख प्रशासन ने लोगों से ज्यादा जरुरी न होने पर यात्रा टालने की अपील की है। प्रदेश में भारी बारिश के चलते बीते कुछ दिनों पहले काफी नुकसान हुआ है, कई जिलों में सड़के बाधित होने के साथ ही बिजली, पानी की समस्याएं भी उत्पन्न हुई है। इस बीच जन- धन की काफी हानि भी यहां पर हुई, इस बीच अब एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है।

लोगों को सावधान व सतर्क रहने की पूरी आवश्यकता है। प्रशासन ने सभी से नदी- नालों पर जाने से सावधानी बरतनें को कहा है, वहीं बच्चे व बूढ़ों को नदी- नालों पर न जाने को कहा है। प्रदेश में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हो हुआ है, अभी तक कुल 1747 करोड़ रुपये का नुकसान प्रदेश को भारी बारिश के चलते हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *