अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल, दोस्तों संग ड्रिंक करके झूमती नजर आई नीसा
अजय देवगन व काजोल की लाडली बेटी निशा देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, निशा की तस्वीरों ने सोशल मीडिया में कहर बरसाया हुआ है। वैसे तो निशा अपने नए- नए अंदाज में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालती रहती है, लेकिन इस बार की पोस्ट जरा कुछ हट के ही है।
कुछ दिन पहले की निशा देवगन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, इन तस्वीरों में नीसा अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक करके झूमती हुई नजर आई है।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नीसा अपने दोस्तों के बीच खड़े होकर ड्रिक को हाथ में पकड़े नीचे रखती है, और नाचने लग जाती है। नीसा देवगन की इस वीडियो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे है। इस वीडियो में नीसा देवगन ने नीले रंग की एक खूबसूरत सी ड्रेस पहनी है, और खुले बाल करके कहर ढा रही है।
नीसा के फैन्स को उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है। इस वीडियो में नीसा अपने दोस्तों के साथ समुद्र किनारे बैठी हुई है, और सनसेट का पूरा मजा ले रही है। नीसा अभी 19 साल की है, लेकिन वह काफी बोल्ड व स्टाइलिश है।
सोशल मीडिया पर फैन्स नीसा को काफी सारा प्यार देते है। उनके हर एक पोस्ट को लोग खूब पसंद करते है।