जिला मंडी के ऐतिहासिक पड्डुल मैदान में होगी अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में अग्निवीरों की भर्ती

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के मंडी जिले के ऐतिहासिक पड्डुल मैदान में 30 सितंबर से 9 अक्टूबर तक अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में अग्निवीरों की भर्ती होगी, इसके लिए पड्डुल मैदान में अभ्यर्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही तमाम जरुरी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है। अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होने के लिए कई जिलों के अभ्यर्थी मंडी जिले के पड्डुल मैदान में पहुंचेंगे, उनके लिए खाने- पीने से लेकर, रहने- सहने, लाइट, पानी, शौचालय आदि तमाम जरुरी चीजों की व्यवस्था की पड्डुल मैदान में की जा रही है।

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने की संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक 

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने अग्निवीर भर्ती के सफल आयोजन के लिए मंडी जिले के प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत, जल शक्ति, शिक्षा, खेल आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अग्निपथ योजना के शुरु होने से पहले- पहले यहां पर तमाम जरुरी व्यवस्था पूरी करा दी जाए, साथ ही किसी भी अभ्यर्थी को कोई परेशानी न हो, इसका भी पूरा- पूरा ध्यान रखा जाए।

उपायुक्त मंडी ने युवाओं से की भर्ती रैली में बढ़- चढ़कर भाग लेने की अपील 

इस दौरान उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने जिला मंडी, कुल्लू, लाहुल स्पीति आदि सभी जिलों के युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि, वह सभी इस योजना में बढ़- चढ़कर भाग लें। अग्निपथ योजना को सफल तरीके से संपन्न कराने के साथ ही यहां पर जरुरी व्यवस्थाओं से लेकर सभी प्रकार की तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल अवनीश नाथ द्वारा भी जिले के सभी अधिकारियों को अग्निपथ योजना को सफल बनाने के लिए सहयोग देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *