हिमाचल प्रदेश में लंपी वायरस के बाद अब ग्लैंडर्स बीमारी का खतरा आया सामने, जानिए क्या है ग्लैंडर्स बीमारी
हिमाचल। प्रदेश में लंपी वायरस की दस्तक के बाद अब ग्लैंडर्स बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है, जिसके बाद सभी में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर अलर्ट हो गया है। एक ओर जहां लंपी वायरस का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ग्लैंडर्स बीमारी की दस्तक से सभी में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि यह बीमारी घोड़ों में होने वाली बीमारी है, कुल्लू जिले में एक घोड़े के खून के सैंपल में ग्लैंडर्स बीमारी के लक्षण देखे गए है। कुल्लू जिले के घोड़े की खून के नमूने हिसार जिले की लैब में भेजे गए थे, जहां इसकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है।
इस बीमारी का नहीं कोई उपचार
यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका अभी तक कोई उपचार नहीं है, वहीं अगर संक्रमित घोड़े में इसके लक्षण बढ़ गए तो उस घोड़े की मौत हो जाती है। राज्य सरकार ने ग्लैंडर्स बीमारी के खतरे को देख इसके संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। पशु पालन विभाग द्वारा इस बीमारी को अनुसूचित रोग घोषित किया गया है। इस बीमारी की चपेट में आने वाले घोड़े के शरीर पर गांठें बंध जाती है, और कुछ ही दिनों में उसकी मौत भी हो जाती है।
एक के बाद एक बीमारी दे रही दस्तक
उसके इलाज के लिए कुछ किया नहीं जा सकता, क्योंकि अभी इस बीमारी से बचाव की कोई दवा नहीं बनी है। प्रदेश में एक के बाद एक बीमारी अपनी दस्तक दे रही है, जो सभी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। पहले इंसानों में बीमारी के चलते प्रदेश की परेशानियां बढ़ी हुई थी, तो वहीं अब पशुओं में होने वाली बीमारी के चलते परेशानियां बढ़ी हुई है।