दस साल बाद हुआ कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव का आगाज, आठ दिवसीय होगा कार्यक्रम
हिमाचल। प्रदेश में गर्मियों के दिनों में कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव का आगाज किया जाता था, इन दिनों यह कार्यक्रम तीन दिन तक का होता था, जिसमें प्रदेश में आने वाले पर्यटकों से लेकर लोगों तक को हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से रुबरु करवाया जाता था। कार्यक्रम में अलग- अलग पर्यटक स्थलों पर कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति देते थे, जिसमें प्रदेश में पहुंचे देश- विदेश के सैलानी भी कार्यक्रम का लुप्त उठाते थे, और प्रदेश की संस्कृति के बारे में जानते थे।
कांग्रेस कार्यकाल के दौरान किया गया था बंद
हिमाचल में गर्मियों के दिनों में होने वाले इस कार्यक्रम को बाद में प्रशासन ने समर फेस्टिवल का नाम दे दिया, इसके बाद नगर परिषद धर्मशाला कार्यक्रम का आयोजन करती थी, लेकिन बाद में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का जिम्मेदारी ली गई थी। जिला प्रशासन को जिम्मेदारी मिलने के कुछ समय बाद ही कांग्रेस कार्यकाल के दौरान इस आयोजन को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब दस साल बाद विधायक विशाल नैहरिया के सफल प्रयासों से फिर से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
सीएम ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
ग्रीष्मोत्सव जहां पहले तीन का आयोजित किया जाता था, वहीं अब इसे बढ़ाकर आठ दिवसीय कर दिया गया है। बीते दिन सीएम जयराम ठाकुर द्वारा पुलिस मैदान में दस साल बाद आयोजित किए जा रहे कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव-22 की पहली पारी का शुभारंभ किया गया, वहीं विधायक विशाल नैहरिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। आज कार्यक्रम के दूसरे दिन नाटी किंग कुलदीप शर्मा धर्मशाला पहुंचेंगे, और अपनी शानदार प्रस्तुति से धर्मशाला को नचाएंगे, साथ ही गीता भारद्वाज और प्रभजोत भी कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।
मुख्य अतिथि के तौर पर सरवीण चौधरी करेंगी शिरकत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी शिरकत करेंगी। आठ दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हर दिन बतौर मुख्यअतिथि के तौर पर अलग- अलग नेता शिरकत करेंगे, साथ ही हर दिन नए कलाकार की प्रस्तुति देखने को मिलेगी।