पीएम मोदी की शिमला रैली के बाद पार्टी नेता ने ट्वीट कर बढ़ाई मुश्किलें
हिमाचल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 मई को मोदी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने के दौरान हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही रैली भी निकाली। पीएम की शिमला रैली के बाद बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश दत्त ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल गणेश दत्त ने ट्वीट कर लिखा है, कि पार्टी में कुछ नेता सर्वेसर्वा बनने के चक्कर में पार्टी की व्यवस्था को हाईजैक कर रहे हैं। यह प्रवृत्ति पार्टी के लिए घातक है। ऐसे लोगों पर लगाम लगानी चाहिए। गणेश दत्त के इस तरह के ट्वीट करने से पार्टी की राजनीति गर्मा रखी है।
सफाई में किया नया ट्वीट जारी
नेताओं द्वारा भले ही साफ- साफ शब्दों में अपने मुंह से कुछ न कहा जाए, लेकिन उनके ऐसे ट्वीट करने से राजनीति में कैसा बदलाव चल रहा है, इसका पूरा- पूरा अंदाजा लगाया जा सकता है। ट्वीट के माध्यम से अक्सर नेताओं के अंदर के गुस्से को देखा जा सकता है। हालांकि गणेश दत्त के ट्वीट के बाद पार्टी में काफी हलचल हुई, लेकिन बाद में मामले को देख बातचीत के बाद पार्टी नेता ने अपना यह ट्वीट हटा दिया है, साथ ही अपनी सफाई में नया ट्वीट भी किया है।
पार्टी बढ़ रही मिशन रिपीट के लिए आगे
बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश दत्त द्वारा कहा गया कि बीजेपी मिशन रिपीट के लिए आगे की ओर अग्रसित हो रही है। कुछ लोग निजी स्वार्थों को छोड़ कर काम पर ध्यान दें, साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिमला रैली ऐतिहासिक रही है। मेरा विचार किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है। पार्टी का सिपाही हूं, इसलिए पार्टी हितों को सतर्क करने के लिए यह लिखा है। पार्टी नेताओं की नाराजगी इससे पहले भी देखने को मिली है।
शहर के कई नेताओं में नाराजगी
ज्वालामुखी में भी पार्टी में अपनी अनदेखी को देख बीजेपी विधायक कई बार मामला उठा चुकें है। वहीं 31 मई को पीएम मोदी की शिमला रैली के दौरान भी कई दिग्गज नेताओं के साथ कोई विचार न बनाकर व उन्हें कोई कार्य समर्पित न करने से भी शहर के कई नेताओं में नाराजगी देखी गई है। नेताओं की नाराजगी की बात पर पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि इस मामले की किसी प्रकार की जानकारी हमें नहीं है, औऱ न ही कोई नेता पार्टी से नाराज है।