हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में ताजा बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, दो दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान
हिमाचल। प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद मौ सम सुहावना हो गया है, मौसम के सुहावने होने से लोगों को काफी राहत मिली है। मानसून के कमजोर पड़ने के बाद प्रदेश में हुयी बर्फबारी ने मौसम के मिजाज ही बदल दिया, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद मौसम ठंडा हो गया है, जिससे लोगों का अनुमान है कि प्रदेश में सर्द मौसम ने दस्तक देना शुरु कर दिया है। बीते दिन तंगलंगला दर्रे समेत ऊंची चोटियों पर बर्फ की फाहें गिरी, जिससे यहां पर पर्यटकों ने पहली बर्फबारी का खूब आनंद लिया। मनाली से लेकर चंद्रखणी, रोहतांग, मकरवेद ,दशौहर ,धुंधी, हनुमान टिब्बा, समेत ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली थी।
यह सब देख सैलानियों ने यहां पर जमकर आनंद उठाया। इस बीच कारोबारियों के चेहरे भी काफी खिल उठ गए उनका कहना है, कि अब मानसून के कमजोर पड़ने से पर्यटकों का रुख प्रदेश की ओर होगा , जिससे पर्यटक कारोबार भी फिर से गति पकड़ने लगेगा। बीते दिन की हुई बर्फबारी से एक ओर जहां मौसम सुहावना बन गया है, तो वहीं दूसरी ओर अब दो दिन तक मौसम विभाग ने मौसम के साफ होने का अनुमान लगाया है, लेकिन दूसरी ओर विभाग ने एक बार फिर से मौसम के कड़े तेवर को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। अर्थात अभी एक बार फिर मानसूनी बारिश का असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है।