कोरोना के बाद अब मंकी पाक्स को लेकर प्रशासन हुई अलर्ट
हिमाचल। दो वर्षो से लोग जहां कोरोना महामारी की मार झेल रहे थे, वहीं अब कई देशों में कोरोना के बाद मंकी पाक्स नामक बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है। हालांकि भारत में अभी तक मंकी पाक्स का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक सभी विदेशों में तेज गति से फैल रही इस बीमारी को लेकर सतर्क हो गए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्यों से लेकर जिलास्तर तक सभी जगहों पर मंकी पाक्स को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि यह बीमारी खास तौर से जानवरों में होती है, लेकिन यदि कोई मंकी पाक्स का जानवर इंसान को काट लें, तो यह बीमारी इंसान में भी फैल जाती है, और यह बीमारी एक संक्रमित बीमारी है, जो एक इंसान से दूसरे इंसान तक फैल जाती है।
स्वास्थ्य विभाग ने दिए सतर्क रहने के निर्देश
मंकी पाक्स के लक्षण होते है कि इसमें इंसान के शरीर पर दाने होने लगते है, बुखार उल्टी जैसी समस्याएं होने लगती है। मंकी पाक्स के लक्षण व्यक्तियों में 10 से 12 दिनों के बीच में दिखाई देते है। यदि किसी व्यक्ति में मंकी पाक्स के लक्षण है, तो उसमें संक्रमण के लक्षण 10 से 12 दिनों में दिखाई देने लगेंगे। एक ओर लोगों को जहां दो वर्ष बाद कोरोना से छुटकारा मिला, तो वहीं दूसरी ओर मंकी पाक्स ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी है। मंकी पाक्स के मामले यूके, यूएसए, यूरोप, आस्ट्रेलिया और कनाडा में सामने आए हैं, हालांकि इन देशों में अभी तक मंकी पाक्स से मौत का मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।