हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में ब्यास नदी के किनारे बने भुंतर हवाई अड्डे पर एक दशक बाद उतरा 42 सीटर विमान
हिमाचल। प्रदेश के कुल्लू जिले में ब्यास नदी के किनारे भुंतर हवाई अड्डा बनाया गया है, जिसमें आज 42 सीटर विमान उतरा है। हालांकि इस विमान को 15 अगस्त के दिन यहां पर उतारा जाना था, लेकिन मौसम में खराबी की वजह से उड़ान नहीं भरी गई, जिस कारण विमान को आज यहां पर उतारा गया है। विमान के भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंचते ही वाटर सैल्यूट देकर 42 सीटर विमान का स्वागत किया गया। इस विमान में 32 यात्री बैठकर आए, और वापसी के दौरान 17 यात्री गए। दिल्ली से भुंतर वाया चंडीगढ़ के बीच 42 सीटर हवाई सेवा शुरु होने से घाटी के लोगों के साथ ही सैलानियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
एक साथ 35 से 42 यात्री भरेंगे उड़ान
इस 42 सीटर विमान के शुरु होने से लोगों को अब छोटे जहाज के मुताबिक किराए में भी सहुलियत मिलेगी, तो वहीं भुंतर से दिल्ली तक के सफर में एक साथ 35 से 42 यात्री उड़ान भर सकेंगे। हालांकि किराए को लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन छोटे विमान के मुताबिक इनमें कम किराया ही होगा। इस 42 सीटर विमान के चलने से लोगों को बड़ी सहुलियत मिली है। पहले भुंतर से दिल्ली के लिए केवल 20 से 25 तक यात्री ही उड़ान भर पाते थे, लेकिन अब इस 42 सीटर विमान के चलने से एक साथ 40 से 42 लोग दिल्ली के लिए उड़ान भर सकते है।
क्या दिल्ली से भुंतर वाया चंडीगढ़ के लिए दो विमान भरेंगे उड़ान
अभी तक चल रहे एलायंस एयर के 72 सीटर जहाज की जगह इस 42 सीटर विमान ने ले ली है। लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इस विमान को शुरु किया गया है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या दिल्ली से भुंतर वाया चंडीगढ़ के लिए दो विमान उड़ान भरेंगे, या फिर यह 42 सीटर विमान ही उड़ेगा।