हिमाचल प्रदेश के डिग्री व संस्कृत कॉलेजों में 10 जुलाई से होंगे दाखिले, एक अगस्त से शुरू होगी पढ़ाई
हिमाचल। प्रदेश के डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में 10 जुलाई से दाखिले शुरू हो जाएंगे, तो वहीं एक अगस्त से कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र भी शुरु हो जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने बीते दिन प्रवेश और छुट्टियों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि 10 से 20 जुलाई तक कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिले फार्म जमा होंगे।
21 जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट सूची
21 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी होगी। 22 से 25 जुलाई तक चार दिनों के दौरान फीस जमा होगी। 26 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। इनकी फीस 27 और 28 जुलाई को जारी होगी। 29 और 30 जुलाई को फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन सत्र होगा। शिक्षा निदेशक ने बताया कि कॉलेजों में एक अगस्त से 21 अक्तूबर तक 82 दिन तक कक्षाएं लगेंगी। 22 से 26 अक्तूबर तक पांच दिनों की दिवाली की छुट्टियां रहेंगी। 27 अक्तूबर से 31 दिसंबर तक 66 दिन कक्षाएं लगेंगी।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान कुल 217 दिनों तक चलेंगी कक्षाएं
एक जनवरी 2023 से चार फरवरी 2023 तक 35 दिनों की सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। पांच फरवरी से 14 अप्रैल 2023 तक 69 दिनों तक कक्षाएं लगेंगी। कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान कुल 217 दिनों तक कक्षाएं लगेंगी।
15 अप्रैल 2023 में होंगी वार्षिक परीक्षाएं
15 अप्रैल से 20 मई 2023 तक कॉलेजों में वार्षिक परीक्षाएं होंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में दाखिले व छुट्टियों को लेकर पूरा शड्यूल जारी कर दिया है। बच्चों को अब अपने शिक्षण सत्र का जल्द शुरु होने का इंतजार है।