बंगाणा के गरीब नाथ मंदिर के पास गोबिंद सागर झील में सात युवकों के डूबने के बाद जागा प्रशासन, झील में नहाने पर लगा प्रतिबंध
हिमाचल। प्रदेश के ऊना जिला में गोबिंद सागर झील में सात युवकों की डूबने से मौत हो गई है, युवकों की मौत के बाद प्रशासन अब जागा है। प्रशासन ने झील में नहाने पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही आदेश जारी किया है कि यदि कोई प्रतिबंध के बाद भी झील में नहाने गया, तो उस पर उचित कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि यह आदेश बहुत पहले ही जारी होना चाहिए था, लेकिन प्रशासन ने इस मामले में अब सख्ती दिखाई है।
गोबिंद सागर झील में सात युवकों के डूबने से पहले भी कई लोगों की डूबकर जान जा चुकी है, लेकिन प्रशासन ने उस वक्त यहां कोई कदम नहीं उठाया। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार प्रशासन से इस मामले में कदम उठाने की बात की जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने इस ओर सुस्ती ही दिखाई। खाली एक बोर्ड लगाकर मामले का रफा- दफा कर दिया था।
अब पंजाब के सात युवकों की मौत के बाद प्रशासन जागा, और सख्त कदम इस ओर बढ़ाया है, प्रशासन के इस कार्य से सभी खुश है। अक्सर इस झील में बाहर से आने वाले यात्रियों की ही मौत हुई है। इस झील में अक्सर किनारों पर पानी कम दिखाई देता है, लेकिन झील की गहराई काफी है, जिसे भांपा नहीं जा सकता, और बरसात के मौसम में तो झील की गहराई और भी बढ़ जाती है। एसडीएम द्वारा यहां पर सूचना पट्ट स्थापित करने को भी कह दिया गया है।