पीएम मोदी के धर्मशाला दौरे को लेकर प्रशासन व भाजपा पार्टी पहुंची तैयारियों के अंतिम चरण में

Spread the love

हिमाचल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 व 17 जून को धर्मशाला के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे है, जिसे देख बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रशासन तक तैयारियों में जुट चुकी है। हर कोई पीएम के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर सफल प्रयास करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में पार्टी से लेकर प्रशासन तक तैयारियों के अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गज नेता तक शहर को भगवा रंग में रंगने के लिए जुट चुके है, प्रशासन द्वारा पीएम की सुरक्षा को लेकर प्रबंध कर दिए गए है।

2300 पुलिस कर्मियों ने संभाला जिम्मा

वहीं बीते दिन लगभग 2300 पुलिस कर्मियों द्वारा धर्मशाला व शहर के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा का जिम्मा संभाल दिया गया है। जवानों को सख्त निर्देश दिए गए है कि बिना जांच के किसी भी वाहन को धर्मशाला में प्रवेश नहीं करना दिया जाएगा, साथ ही पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है।

पुलिस ने किया ट्रैफिक प्लान जारी

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भी ट्रैफिक व्यवस्था की चाक चौबंदी कर दी गई है, रोड शो में शामिल होने के लिए गगल की ओर से आने वाले छोटे वाहनों को शीला रोड पर भेजा जाएगा, और शीला रोड पर डी पोलो होटल के पास पार्किंग करवाई जाएगी, वहीं बड़े वाहनों को चैतडू से मसरेहड़-तपोवन रोड पर जोरावर स्टेडियम पर भेजा जाएगा, और जोरावर स्टेडियम में ही इनकी पार्किंग की जाएगी।

सीसीटीवी कैमरों की भी होगी रुट पर नजर

16 व 17 जून को सर्किट हाउस चीलगाड़ी मार्ग को आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, वहीं किसी भी वाहन की सर्किट हाउस में एंट्री नहीं होने दी जाएगी। पीएम के रोड शो के दौरान सुरक्षा बलों की टीम के अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी रुट पर नजर रखी जाएगी। बीते दिन रुट पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है, पीएम की सुरक्षा के सारे इंतजाम कर दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *