गोबिंद सागर झील में नहीं थम रहे हादसे, उपमंडल की एक स्थानीय महिला ने लगाई झील में छलांग
हिमाचल। गोबिंद सागर झील में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है, कुछ न कुछ अनहोनि यहां पर घटित हो ही रही है, बीते कुछ दिन पहले पंजाब के सात युवकों की यहां पर डूबने से मौत हुयी थी, जिसके बाद से प्रशासन ने यहां पर दो पुलिस कर्मचारियों की तैनाती के साथ ही लोगों के लिए झील में जाने के लिए साफ तौर पर प्रतिबंध रखा है। प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए है कि यदि कोई भी व्यक्ति झील में नहाने के लिए जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी झील में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।
उपमंडल की एक स्थानीय महिला ने आज सुबह झील में छलांग लगा दी। हालांकि स्थानीय लोगों ने महिला को छलांग लगाते हुए देख लिया था, जिसके बाद स्थानीय युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए झील में छलांग लगा दी, और महिला को सुरक्षित झील से बाहर निकाल दिया। वार्ड सदस्य राकेश कुमार द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के परिजनों को वारदात की सूचना दी।
सूचना के बाद महिला के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने महिला को परिजनों के हवाले कर दिया। हालांकि अभी तक महिला के झील में छलांग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।