भट्टाकुफर फल मंडी में हुआ हादसा, एक ट्रोले के अनियंत्रित होकर गिरने से 11 लोगों को लगी चोट, एक की हालत गंभीर
हिमाचल। भट्टाकुफर फल मंडी में आज दोपहर एक हादसा हो गया, हादसे में 11 लोगों को चोट लगी है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में किया जा रहा है। हादसे की मुख्य वजह ट्राला के अनियंत्रित होने को बताई जा रही है। दरअसल सेब सीजन शुरु हो चुका है, जिसके चलते आए दिन बड़े- बड़े ट्राला सेब से लदकर मंडियों में पहुंच रहे है, वहीं बारिश का सिलसिला भी प्रदेश में लगातार जारी है।
बारिश के मौसम में अक्सर वाहनों में समस्याएं आ ही जाती है। इसी कड़ी में आज दोपहर भट्टाकुफर मंडी में एक ट्राला सेबों से लदकर पहुंचा, तभी अचानक से उसका नियंत्रण बिगड़ने की वजह से वह अनियंत्रित हो गया, जिससे वह मंड़ी में खड़े वाहनों के ऊपर गिर गया।
ट्राला की चपेट में लगभग 20 वाहन आ गए, वहीं मंडी की ओर से अपने गंतव्य की ओर जा रहे 11 लोग भी चोटिल हो गए। मंडी में मौजूद लोगों द्वारा सभी घायलों को मौके पर अस्पताल पहुंचाया गया।
ट्राला की चपेट में आने से 20 वाहनों को काफी नुकसान पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि वाहनों को लाखों का नुकसान हुआ है। नुकसान हुए कुछ वाहन सड़क के किनारे पार्क किए गए थे, तो वहीं कुछ वाहनों में सवार होकर लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। कुछ लोगों को वाहन समेतं चोट लगी है।
एक व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। हादसे की मुख्य वजह ट्राला के अनियंत्रित होने को बताई जा रही है। बाकी मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।