प्रदेश के बहु तकनीकी संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से होगा शुरु

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के बहु तकनीकी संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 को अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से शुरु किया जाएगा, साथ ही शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में बच्चों को पर्यावरण व योग कार्यक्रमों में शामिल करवाया जाएगा। इसके बाद प्रथम सप्ताह में सभी को एक- दूसरे से परिचित कराने व संस्थान के नियम- कानून जानने के लिए सभी बच्चों को एक स्थान पर इकट्ठा कराके उनके बारे में जान- पहचान होगी। नई शिक्षा नीति के तहत ही बहु तकनीकी संस्थानों में यह किया जा रहा है। सूबे के बहु तकनीकी संस्थानों में अक्टूबर माह के प्रथम या दूसरे सप्ताह से शैक्षणिक सत्र शुरु किया जाएगा।

एक सप्ताह तक योग क्रियाएं होंगी 

संस्थान में आए अभ्यर्थियों को पहले पूरे संस्थान के भ्रमण के साथ ही कक्षाएं, लाइब्रेरी आदि सभी जगहों पर भ्रमण करवाया जाएगा, इसके बाद ही कक्षाएं संचालित की जाएंगी। अभ्यर्थियों को भ्रमण कराने का मेन उद्देश्य क्षेत्र की संस्कृति से रुबरु करवाना है। लगभग एक सप्ताह तक संस्थान में कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी, तब तक यहां पर कार्यक्रमों के साथ ही आपसी पहचान व संस्थान के बारे में सारी जानकारी अभ्यर्थियों को दी जाएगी, इसके साथ ही अभ्यर्थी एक सप्ताह तक सुबह संस्थान पहुंचकर सबसे पहले योग क्रियाएं करेंगे। अर्थात नए अभ्यर्थियों की नए सत्र की शुरुआत योग क्रियाओं से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *