आम आदमी पार्टी की 12 जुलाई को पालमपुर में होने वाली तिरंगा यात्रा हुई स्थगित, जानिए वजह

Spread the love

हिमाचल। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 12 जुलाई यानि की कल हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में तिरंगा यात्रा करने जा रहे थे। इस यात्रा में उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित आप पार्टी के कई कार्यकर्ता व दिग्गज नेताओं ने शिरकत करनी थी, लेकिन तिरंगा यात्रा के आयोजन से ठीक 24 घंटे पहले ही आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को स्थगित कर दिया गया। यात्रा को स्थगित करने के पीछे मौसम को वजह बताया जा रहा है।

मौसम की वजह से स्थगित हुई यात्रा 

आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित द्वारा बताया गया कि मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, और बारिश होने से कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है। रास्ते बंद हो रहे है, वाहनों की आवाजाही से लेकर अन्य चीजों तक में कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को आने- जाने  में बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

लोगों की सुरक्षा के चलते लिया गया फैसला 

पंकज पंडित ने आगे बताया कि हमारी पार्टी बिल्कुल भी यह नहीं चाहती कि लोग सीएम केजरीवाल को सुनने के लिए आए, और किसी भी मुसीबत में पड़े, मौसम विभाग के अलर्ट पर एहतियात बरतते हुए लोगों की सुरक्षा के चलते पार्टी ने तिरंगा यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है। आप पार्टी के पालमपुर में तिरंगा यात्रा को लेकर लगभग सभी तैयारियां की जा चुकी थी, लेकिन अचानक से पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया। बताया जा रहा है कि मौसम की खराबी के चलते लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *