हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बढ़ाई अपनी सक्रियता
हिमाचल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी ने यहां पर अपनी गतिविधि तेज कर दी है, इसी कड़ी में आज आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमीरपुर पहुंच रखे है। हमीरपुर में सीएम केजरीवाल ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम भी किया है, इस दौरान उन्होंने लोगों को आप पार्टी की ओर खींचने का पूरा- पूरा प्रयास भी किया।
सीएम केजरीवाल ने आप पार्टी के लिए मांगा मौका
सीएम केजरीवाल ने हमीरपुर वासियों से प्रदेश में बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर एक मौका मांगा, और कहा कि एक बार दिल्ली आए और वहां की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक की सभी व्यवस्थाओं को जरुर परखे। सीएम केजरीवाल ने लोगों से कहा कि वह भविष्य में एक बार आप पार्टी को जरुर मौका दें, ताकि पार्टी हिमाचल की जनता के भविष्य को संवार सके। सीएम केजरीवाल ने हिमाचल के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था पर भी टिप्पणी की, और कहा कि यहां के स्कूलों का हाल बुरा है।
सरकारी स्कूलों का शिक्षा स्तर कमजोर
पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूलों में एक ही अध्यापक बच्चों को पढ़ा रहा है, वहीं कुछ ऐसे स्कूल भी है जहां पर शिक्षा का स्तर बहुत ही कमजोर है। सीएम ने बीजेपी सरकार पर वार करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी सरकार को उखाड़कर फेंकना है, साथ ही कहा कि कांग्रेस की हिमाचल में 30 वर्ष तक सरकार रही, लेकिन सरकारी स्कूलों का ढांचा बद्तर ही रहा है। हालातों में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं किया गया।
गरीबों के बच्चे भी जा सकेंगे स्कूल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश में आप पार्टी को मौका देकर देखे दिल्ली की तर्ज पर यहां विकास किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में इस बार केजरीवाल की सरकार बनाएं, ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो, और गरीब भी अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ा सकें। एक बार आप पार्टी को मौका देने की बात कही है।